Tuesday, July 23, 2013

खाका



खाका

हां! बहुत खतरनाक होता है--
किसी खाके में बंध जाना
और हो रहना है जड़वत….
सच--
बहुत खतरनाक होता है।

खाका नहीं है
तुम्हारे व्यक्तित्व का सार….
पर देता है आकार,
संवारता है, मांजता है, तुम्हें!
देश-काल के संगम से
उत्पन्न रंगों से,
करता है अलंकृत-
देता है एक नाम
और करता है गतिशील
तुम्हारी अनपहचानी अस्मिता को।

जिसे तुम जानना कहते हो--
उसमें कोई नाम,
कोई पहचान नहीं होती।
और हां!
नाम या पहचान का ना होना
बहुत खतरनाक होता है।
अतः मेरे दोस्त!
मात्र जड़ता ही मृत्यु है
खाके में बंद ,
या उससे मुक्त…


 -हरिचन्द

4 comments:

  1. I see that the template has changed for the better.

    ReplyDelete
  2. and congratulations you have removed word verification.

    ReplyDelete
  3. Hope you are compiling your excellent verses for a consolidated volume to be published soon Hari Chand ji.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir! As I have mentioned earlier, the collection has already been compiled by Ashok Kumar, I was supposed to carry out editing work. I am doing that editing now, and yes preparing the final draft.

      Delete