Thursday, July 4, 2013

अनबूझे प्रश्न



 अनबूझे प्रश्न

जिन्दगी की राह पर---
दौड़ता है कोई……


पावों में शूल से ड़ते हैं प्रश्न---
जलती रेत पर,
लहू टपकता है__
भाप बन उड़ जाते हैं उत्तर!
पीछे रह जाते हैं __
अनबूझे प्रश्न....


-हरिचन्द

No comments:

Post a Comment