Wednesday, July 31, 2013

आत्मा के घोड़े



आत्मा के घोड़े

हां--
बहुत सुखदायक हो सकता है
किसी का तुम पर मेहरबान होना
और साथ ही
बहुत खतरनाक भी

क्योंकि फिर तुम्हारी
क्रियाओं के घोड़े की लगाम
तुम्हारे हाथों से निकल जायेगी,
उनकी पीठ पर भी नहीं होगे तुम।
तुम्हारी जगह बिराजमान होगा
तुम्हारा वह मेहरबान
हाथ में चाबुक लिए...
और तुम...
उनकी पूंछ से बांध दिए जाओगे।

सचमुच बहुत खतरनाक होता है-
अपनी आत्मा के घोड़े
किसी अजनबी के हवाले कर देना।

 -हरिचन्द

No comments:

Post a Comment